रुकी रुकी सी Life अब चलने लगी है.
जिंदगी अब ज़ोर से अपने Track पर दोड़ने लगी है.
आँखों में Dreams लिए अब बढ़ने लगी है.
जिंदगी अब ओर Fast सी होने लगी है.
ख्वाबो को Fulfill करने लगी है.
राहों की Speed अब बढ़ने लगी है.
रुकी रुकी सी Life अब चलने लगी है.
जिंदगी अब ज़ोर से अपने Track पर दोड़ने लगी है.
मुजको तो अब यह जन्हा Beautiful लगने लगा है.
दिल में एक Flower सा खिलने लगा है.
अब तो Moon भी नजदीक दिखने लगा है.
ओर Sky भी छोटा लगने लगा है.
रुकी रुकी सी Life अब चलने लगी है.
जिंदगी अब ज़ोर से अपने Track पर दोड़ने लगी है.
सिने में अब एक Passion सा बढ़ रहा है.
मेरा हर रूप अब एक Fashion सा लग रहा है.
अब तो मेरा Logic भी यह कह रहा है की,सारा जहा अब Magik सा लग रहा है.
रुकी रुकी सी Life अब चलने लगी है.
जिंदगी अब ज़ोर से अपने Track पर दोड़ने लगी है.
Monday, September 29, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment